चोरों ने गोदाम की दिवार तोड़ की 15 लाख की शराब चोरी
Thieves broke the wall of the warehouse and stole liquor worth 15 lakhs

पलवल शहर में चोरी का अनोखा दृश्य देखने को मिला है। यंहा किसी पूंजीपति या अमीर व्यक्ति के घर चोरी नहीं की गयी बल्कि शराब के एक गोदाम को चोरों ने अपना निशाना बनाया।
शहर के कैंप थाना क्षेत्र स्थित असावटा रोड़ पर स्थित चोरों ने शराब के गोदाम की दीवार तोडक़र लाखों रुपए की शराब को चोरी कर लिया। पुलिस ने शराब गोदाम के मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने बताया कि जब वह गोदाम पहुंचा और जाकर जाकर देखा तो गोदाम की पीछे की दीवार चोरों ने तीन जगह से तोड़ी हुई थी। गोदाम से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां व बीयर की पेटियां गायब थी। इतना ही नहीं गोदाम में काम करने वाले लेबर के दो मोबाइल फोन भी चोर अपने साथ उड़ा ले गए। पीड़ित के अनुसार गोदाम से चोरी हुई शराब व बीयर की कीमत 14-15 लाख रुपए है।
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि असावटा गांव निवासी बच्चू सिंह दी शिकायत में कहा है कि असावटा रोड़ पर रेलवे क्रॉसिंग के पास उसका शराब का गोदाम है। जिसमें चोर गोदाम की पीछे की दीवार तोडक़र अंग्रेजी शराब की 173 पेटियां व बियर की 17 पेटियां चोरी करके ले गए। पीड़ित को जब सुबह पता चला कि उसके गोदाम में चोरी हो गई है तो पीड़ित तुरंत गोदाम पर पहुंचा।
पुलिस ने शराब गोदाम के मालिक बच्चू सिंह दी शिकायत पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।