logo

हरियाणा में निर्माणाधीन रेलवे लाइन चोरी, चोरों ने उड़ाया करोड़ों का सामान

Under-construction railway line stolen in Haryana, thieves loot goods worth crores

HANSI NEWS
हरियाणा में चोरी और डकैती का कारोबार लम्बे समय से चल रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा में चोरी का एक  हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रोहतक- महम- हांसी निर्माणाधीन रेलवे लाइन से करोड़ों रुपए का सामान चोरी करने के मामले की शिकायत महम पुलिस थाना में दर्ज कराई गई है।
 

HARDUM HARYANA NEWS

हरियाणा में चोरी और डकैती का कारोबार लम्बे समय से चल रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा में चोरी का एक  हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रोहतक- महम- हांसी निर्माणाधीन रेलवे लाइन से करोड़ों रुपए का सामान चोरी करने के मामले की शिकायत महम पुलिस थाना में दर्ज कराई गई है।
 


 अधिकारी ने दी शिकायत
 
बता दें कि दिल्ली रेलवे अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उनके हाथ अहम सुराग लगे हैं। जिसका जल्द ही खुलासा भी किया जाएगा।


 
सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने दी जानकारी
 
नई दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्थित कार्यालय की निर्माण शाखा में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर निर्मल कुमार ने बताया कि वे रोहतक से हांसी वाया महम तक बिछाई जा रही रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के प्रभारी है। उन्होंने बताया कि जब भी महम रेलवे स्टेशन पर रखे सामान की जांच के लिए आते थे तो हर बार ही काफी सामान कम मिलता था। ऐसे में इतने बड़े पैमाने पर सामान कम होने का संदेह हुआ तो चोरी की शिकायत महम पुलिस को दी गई है।
 


 
सामान की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए
 
निर्मल कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन के निर्माण में विभिन्न प्रकार के सामान का प्रयोग किया जाता है। वे 11 जनवरी को महम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के लिए आए थे। उनको चेकिंग के दौरान रेलवे लाइन निर्माण में प्रयोग होने वाले सामान ईआरसी, नट- बोल्ट, मेटल लाइनर, सेफ्टी क्लैंप, फिश प्लेट, कॉम्बिनेशन प्लेट, जोगगल फिश प्लेट, सिग्नलिंग केबल, शांत सिग्नल, रॉड, लेड, प्वाइंट मशीन व केबल आदि सामान गायब मिले। चोरी किए गए इस सामान की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है।
 
 


 
 
महम पुलिस की कार्रवाई जारी
महम थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि रोहतक से हांसी वाया महम रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है। महम रेलवे स्टेशन के पास रेलवे का निर्माण सामग्री का स्टॉक रखा हुआ है। रेलवे के सीनियर इंजिनियर निर्मल कुमार ने यहां से करीब चार करोड़ रुपए का सामान चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई शुरू कर दी है और पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जल्द ही करोड़ों रुपए के सामान चोरी होने के मामले में खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">