बाइक पर पीछे बैठे अनजान व्यक्ति ने मारी सर में गोली, हॉस्पिटल में हुई मौत
Unknown person sitting behind on bike shot in the head, died in hospital

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA
फरीदाबाद में बाइक पर पीछे बैठा कर ले जा रहे अनजान शख्स ने बाइक चालक को पीछे से गोली मार दी। संदीप उर्फ़ गोविन्द की कल शाम एक शख्स अनजान शख्स ने गोली मार कर मौत की घाट उतार दिया जोकि चालक की पीछे बैठा था।
जानकारी के मुताबिक गोविन्द की हत्या उस वक़्त की गयी जब वो बस स्टैंड से अपनी बाइक पर सवार हो कर घर की तरफ जा रहा था इसी दौरान उसके पीछे बैठे शख्स ने गोविन्द की सर में गोली मार दी और मौके से भाग निकला।
इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने गोविन्द को उठाया और नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती जहाँ इलाज दौरान गोविन्द की मृत्यु हो गयी। मामला रात करीब 8 बजे का है। मृतक संदीप पर पहले से करीब 28 संगीन मामलों के केस दर्ज थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी दुश्मन ने ही उसकी हत्या कर अपना बदला लिया है।
मिली जानकारी की मुताबिक मृतक संदीप की उम्र करीब 35 वर्ष हैं।
लिहाज़ा अभी तक यह जानकारी नहीं लग पायी है कि संदीप की पीछे बैठा व्यक्ति कौन था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की करवाई में जुट गयी है।