गोल्डी बराड़ का नाम लेकर करते थे रंगदारी, STF हिसार ने मुंबई से हवाई जहाज में पीछा कर किया जीजा-साला को अरेस्ट
Used to do extortion in the name of Goldie Brar, STF Hisar followed in a plane from Mumbai and arrested brother-in-law

HARDUM HARYANA NEWS SIRSA
हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना के जैन समाधि अस्पताल संस्था में मेडिकल संचालक अमित जैन से पाकिस्तान के नंबर से 12 लाख रुपए की फिरौती मांगने वालों को STF हिसार ने पकड़ लिया। आरोपियों में 20 साल का इमरान और 35 साल का पप्पू शामिल है। जबकि तीसरा आरोपी फरार है। एसटीएफ दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
एसटीएफ के डीएसपी ललित दलाल ने बताया कि जिस खाते में अमित जैन ने पैसे डाले थे, वह खाता मुंबई का था। जब खातों की जांच की ये मुंबई से संचालित हो रहे थे। आरोपियों ने मोबाइल नंबर के माध्यम से एक विशेष नंबर का नेट यूज किया। यह नेट यूज पश्चिमी चम्पारण बिहार का रहने वाला मिला।
जांच के बाद पप्पू रहमान और उसके जीजा इमरान आलम निवासी पश्चिमी चंम्पारण को काबू किया गया। दोनों आरोपियों के साथ सह आरोपी जुहूल हक जो कि पप्पू रहमान का जीजा है। तीनों मिलकर लोगों से ठगी करते हैं। आरोपी पैसा लेने के बाद मुंबई से हवाई जहाज से बिहार पहुंच गए। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ मुंबई से बिहार पहुंची और दो को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अमित जैन से लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के नाम पर फिरौती मांगी थी।
आरोपितों का एक साथी जहूल हक फरार है। आरोपित रंगदारी मांगने के लिए डीपी पर गोल्डी बराड़ की फोटो लगाकर रंगदारी मांगते थे, ताकि यह लगे की खुद गोल्डी बराड़ रंगदारी मांग रहा है। साथ ही ये लोग वाट्सएप काल, आडियो काल और मैसेज कर रंगदारी मांगते है। इन लोगों का गिरोह पूरे देश में सक्रिय है।
आरोपितों के खिलाफ टोहाना में केस दर्ज है। आरोपित 10 हजार रुपये में बैंक खाते खरीदकर करते है करोड़ों की ट्रांजेक्शन आरोपितों ने बताया कि ये लोग एक गिरोह के साथ जुड़े हैं। ये अलग-अलग ग्रुप बनाकर ठगी को अंजाम देते हैं।