पत्नी ने शराब पीने से किया मना, गुस्साए पति ने कर दी पत्नी की हत्या , खेत में दफनाया का शव
Wife refused to drink alcohol, angry husband killed his wife, buried her body in the field

HARDUM HARYANA NEWS
प्रयागराज
पिछले तीन दिन से लापता महिला को ढूंढने में पुलिस प्रशासन ने दिन रात एक कर दिया। जिसके बाद 44 वर्षीय संगीता देवी की खेत में लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जाँच के दौरान पुलिस ने पता लगाया कि संगीता कत्ल उसके पति रामबहादुर ने ही किया था। फिर खेत में दफना दिया था। पत्नी का कसूर केवल इतना था कि उसने पति के कहने पर शराब पीने से मना कर दिया था। दो दिनों से फरार रामबहादुर की गिरफ्तारी को पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
गांव खंसार जोकि फूलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, निवासी संगीता तीन दिन पहले संदिग्ध हालत में घर से गायब हो गई थी। परिवार वालों ने संगीता को ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं मिला। सब जगह ढूंढने के बाद बेटी मनीषा ने फूलपुर थाने में मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच मंगलवार दोपहर खेत में काम कर रहे कुछ लोगों ने संगीता की साड़ी को पहचान लिया और करीब से देखा तो शव नीचे गड़ा हुआ पाया। जिसको सुचना पुलिस को दी गयी। खबर पाकर मौके पर सीओ और इंस्पेक्टर भी पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस के अनुसार परिवारजनों ने बताया कि रामबहादुर शराब पीकर पत्नी संगीता से काफी मारपीट करता था। इसी बीच संगीता घर से गायब हो गयी। तब उसकी तलाश शुरू हुई तो मालूम हुआ कि दो दिन से गायब है। इस पर पुलिस को शक हो गया और गुमशुदगी के मुकदमे को हत्या में तरमीम कर दिया।
वहीँ इस मामले में इंस्पेक्टर फूलपुर यशपाल का कहना है कि शराब पीने से मना करने पर रामबहादुर ने हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति और साफ होगी। उधर, परिवार वालों ने बताया कि रामबहादुर के परिवार में तीन बेटियां हैं, जिसमें दो की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा बंगलुरु में जॉब करता है।