logo

पत्नी करती थी हर रोज नयी डिमांड,इसलिए पति ने कर दिया मर्डर

Wife used to make new demand everyday, so husband committed murder

SARHAUL MURDER

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि उसकी पत्नी प्रियंका हर रोज कोई न कोई नयी मांग करती रहती थी। वह कभी मोबाइल फोन मांगती तो कभी टीवी। आरोपी ने बताया कि उसकी तनख्वाह ही कुल 12 हजार है, इसलिए वह पत्नी की मांग को पूरी नहीं कर पा रहा था। ऐसे में उसकी पत्नी ने उसे ताने मारने शुरू कर दिए।

HARDUM  HARYANA NEWS

गुरुग्राम में हत्या का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जंहा करीब डेढ़ साल पहले लव मैरिज हुई और उसके थोड़ा समय बाद पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। एक युवक ने दिन दहाड़े अपनी पत्नी की हत्या कर दी और सूटकेस में शव भरकर घसीटते हुए इफको चौक के पास लाया और सूनसान जगह देखकर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस दर्ज करने के बाद सीसीटीवी कैमरे में देखकर वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। यह वारदात 17 अक्टूबर की दोपहर सरहौल गांव का है। 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि उसकी पत्नी प्रियंका हर रोज कोई न कोई नयी मांग करती रहती थी। वह कभी मोबाइल फोन मांगती तो कभी टीवी। आरोपी ने बताया कि उसकी तनख्वाह ही कुल 12 हजार है, इसलिए वह पत्नी की मांग को पूरी नहीं कर पा रहा था। ऐसे में उसकी पत्नी ने उसे ताने मारने शुरू कर दिए।

हादसे वाले दिन 17 अक्टूबर की शाम को भी कुछ इसी तरह का घटनाक्रम हुआ। इसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी। आपको बता दें कि आरोपी पूरी रात अपनी मृत पत्नी के शव के साथ कमरे में रहा और अगले दिन एक बड़ा सा सूटकेस खरीद कर लाया। इसके बाद इसी शूटकेस में उसने शव को भरकर घसीटते हुए इफको चौक के पास ले गया। वहां जाकर उसने एक सूनसान जगह कि तलाश कर लाश को ठिकाने लगा दिया।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

शव ठिकाने लगाने के कुछ देर बाद ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला हत्या का था, इसलिए जांच के लिए फाइल डीएलएफ क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की तो एक जगह आरोपी ट्रॉली बैग घसीटते हुए नजर आया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें आरोपी ने वारदात कबूल कर लिया है।

डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने डेढ़ साल पहले ही प्रेम विवाह किया था। विवाह से पहले उसकी पत्नी संतुष्ठ थी। लेकिन प्रेमिका से पत्नी बनने की बाद उसकी मांग बढ़ती जा रही थी। कभी टीवी तो कभी मोबाइल, अब उसकी कुल सैलरी ही 12 हजार है। इसमें वह कैसे इस डिमांड की पूर्ति कर सकता है। उसने कहा कि वह रोज रोज के तानों से तंग आ गया था। इसलिए पत्नी की हत्या कर सारा मामला ही निपटा दिया ।

आरोपी ने यह भी बताया कि शादी के पहले उसकी प्रेमिका ने अपने हाथों पर उसके नाम का टैटू बनवाया था।  हत्या के बाद उसने चाकू से इस टैटू को कुरेद कर और काटकर मिटा दिया। इसके बाद उसने नग्न हालत में शव को शूटकेस में दबा दबाकर भर दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल तेजधार वाला हथियार बरामद कर लिया है ।

आरोपी पूरी रात शव के साथ रहा

ACP क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पूरी रात शव के साथ अपने घर में ही रहा। उन्होंने बताया कि आरोपी ने 16 अक्टूबर की देर रात इस वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद अपने घर में पूरी रात शव को ठिकाने लगाने के बारे में सोचता रहा और सुबह होते ही बाजार से एक ट्रॉली बैग खरीद कर लाया। जिसमें उसने पत्नी का शव भरकर ठिकाने लगाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">