फतेहाबाद के जाखल में दो नशा तस्कर भाईयों के घर पर चला प्रशासन की पीला पंजा
Yellow claw of administration walked on the house of two drug smuggler brothers in Jakhal, Fatehabad

हरियाणा में निरन्तर नशा तस्करों के अवैध कब्जों और जमीनों पर प्रशासन का पीला पंजा चला रहा है। जो भी व्यक्ति नशा तस्करी में शामिल हो कर अपना व्यापार करने की कोशिश कर रहा है,वही तुरंत प्रशासन के निशाने पर आ जाता है। ऐसा ही एक और मामला फतेहाबाद जिले की जाखल मंडी में देखने को मिला है।
HARDUM HARYANA NEWS SIRSA
जाखल/फतेहाबाद।
हरियाणा में निरन्तर नशा तस्करों के अवैध कब्जों और जमीनों पर प्रशासन का पीला पंजा चला रहा है। जो भी व्यक्ति नशा तस्करी में शामिल हो कर अपना व्यापार करने की कोशिश कर रहा है,वही तुरंत प्रशासन के निशाने पर आ जाता है। ऐसा ही एक और मामला फतेहाबाद जिले की जाखल मंडी में देखने को मिला है।
फतेहाबाद जिले की जाखल मंडी में नगरपालिका प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में दो नशा तस्कर भाईयों के घर को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। हालाँकि यह घर नशा तस्करों की मां के नाम पर था। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। यह कार्रवाई नगरपालिका प्रशासन द्वारा धारा 181 के तहत की गई है।
हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्थित जाखल थाना प्रभारी जयभगवान ने बताया कि जाखल की बाजीगर बस्ती निवासी दो भाइयों रणजीत व जसवीर पर एनडीपीएस के 14 केस दर्ज हैं। इसके साथ दोनों ने नशा तस्करी करते हुए काफी चल व अचल संपत्ति अर्जित की हुई है।
वहीं जाखल नगरपालिका सचिव रणधीर पूनिया ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले नोटिस जारी करके परिवार को अवगत करवा दिया गया था। उनसे मकान को खाली करने के लिए भी कहा गया था। शनिवार को भी मौखिक तौर पर भी बताया गया था । इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ संदीप भारद्वाज के नेतृत्व में घर को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस विभाग ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करने को लेकर जिले में नगर परिषद व नगरपालिका से रिपोर्ट मांगी थी। फतेहाबाद शहर में भी सात नशा तस्करों की सूची तैयार की गई है। नगर परिषद ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दे दी है। इनमें लाजपत नगर निवासी तस्कर, राजीव कॉलोनी निवासी एक महिला तस्कर, सुभाष नगर निवासी एक नशा तस्कर शामिल है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इनकी प्रॉपर्टी का निरीक्षण करने के बाद जांच में पाया गया है कि सम्पत्तियों का निर्माण 15-20 साल पहले नगर परिषद से बिना नक्शा पास करवाए अवैध तरीके से किया गया है। इसके अलावा दो अन्य तस्करों के बारे में रिपोर्ट दी गई है, जिसमें बताया गया है कि इनके नाम प्रॉपर्टी नहीं है। इसमें शक्ति नगर निवासी एक तस्कर और मातूराम कॉलोनी निवासी एक नशा तस्कर शामिल है।