अंडे खा रहे युवक को गोलियों से किया छलनी, बेख़ौफ़ हमलावरों ने मारी सात गोलियां
Young man eating eggs was riddled with bullets, fearless attackers fired seven bullets

HARDUM HARYANA NEWS
झज्जर
हरियाणा में बदमाशों का खौफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। आये दिन किसी न किसी जगह हमलावर आते हैं हैं और किसी न किसी को मौत के घाट उतार देते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के झज्जर जिले से सामने आया है। झज्जर जिले के कस्बा बादली में युवक की गोलियों से भूनकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि जब यह वारदात हुई तब युवक एक दुकान अंडे खा रहा था। युवक की हत्या सात गोलियां मार कर की गई है। दुकानदार को भी दो गोलियां लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।
जानकारी के लिए बता दें कि बादली में लाडपुर मोड़ के पास गांव का युवक मोनू दुकान के बाहर खड़ा होकर अंडे खा रहा था। चार नकाबपोश युवक दो बाइकों पर सवार होकर आए और अंडे खा रहे मोनू को पर गोलियां बरसा दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से गोलियों के नौ खोल बरामद किए है। हालाँकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन थे और उसकी हत्या क्यों की। पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। मृतक मोनू के पिता लक्ष्मण के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
घायल दुकानदार ओमबीर को दिल्ली के जाफरपुर स्थित राव तुलाराम अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार मोनू के शव को पीजीआई रोहतक में रखवाया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम होगा। मोनू की आयु लगभग 30 साल थी और घायल दुकानदार ओमबीर करीब 22 साल का है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पीजीआई रोहतक में रखवाया गया है और घायल को दिल्ली के जाफरपुर स्थित राव तुलाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना शनिवार शाम पांच बजे की है।