logo

गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन के दौरान एक होमगार्ड को स्कूटी ने टक्कर मारी थी, होमगार्ड जवान की हो गई मौत

A home guard was hit by a scooter during the G-20 conference in Gurugram, the home guard jawan died.
गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन के दौरान एक होमगार्ड को स्कूटी ने टक्कर मारी थी, होमगार्ड जवान  की हो गई मौत

हरियाणा के गुरुग्राम में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान इफको चौक पर ड्यूटी पर के दौरान रोड पर एक्सीडेंट में घायल हुए, होमगार्ड जवान योगेश का इलाज के दौरान रात को मौत हो गई।  उसकी 8 महीने पहले शादी हुई थी।  इस  मौत से परिवार मेंमातम  का माहौल हो गया।  जब पूरा देश की-20 के विदेश से आए मेहमानों की आव  भगत में लगा हुआ था।  और खुशियों में लीन  था। 

इस दौरान घायल होमगार्ड की जिंदगी के लिए दुआएं मांगी जा रही थी.  जी-20 की बैठक में शामिल होने आए।  विदेशी मेहमानों को गुरुग्राम में ठहराया गया था।  इसमें शामिल साउथ कोरिया के राष्ट्रपति भी शामिल थे । वहीं विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके इसको लेकर गुरुग्राम में अलग-अलग जगह पुलिस के नाके लगाए थे ।

8 अगस्त की रात को होमगार्ड जवान योगेश इफको चौक फ्लाईओवर के नाके पर तैनात था।  इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कूटी ने योगेश को टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती करवाया। 

मेवात का रहने वाला था योगेश

28 वर्षीय मृतक उस मेवात का रहने वाला था । 4 साल से गुरुग्राम पुलिस में होमगार्ड के पद पर तैनात था।  8 अगस्त को योगेश विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए इफको चौक पर लगे नाके पर वाहनों की चेकिंग कर रहा था।  इस दौरान एक स्कूटी ने योगेश को इस कदर टक्कर मारी कि आखिरकार वह मौत की नींद सो गया ।

8 महीने पहले हुई थी शादी

योगेश के परिजनों की आंखें इस वक्त नम है सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।  ऐसी हालत में भी हो भी क्यों ना, क्योंकि घर में जवान मौत हुई है।  लेकिन सबसे बड़ा दुख इस बात का है कि योगेश की शादी 8 महीने पहले हुई थी।  जल्द ही योगेश के घर पर खुशियां आने वाली थी । लेकिन इससे पहले ही घर में मातम छा गया। 

शहीद का दर्जा देने की मांग

 योगेश के  के जीजा प्रवीण चौहान, अंकित राघव ने कहा कि योगेश को शहीद का दर्जा दिया जाए।  ताकि सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाए।  क्योंकि ड्यूटी के दौरान योगेश की मौत हुई है।  परिजनों की मांग है की स्कूटी सवार व्यक्ति पर सक्ष्टक कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">