पुलिस व ड्रग कंट्रोलर की संयुक्त टीम की गांव मोरीवाला में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, मेडिकल स्टोर सील
पुलिस व ड्रग कंट्रोलर की संयुक्त टीम की गांव मोरीवाला में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, मेडिकल स्टोर सील* ।
*प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचने वाले,मेडिकल संचालकों के खिलाफ होगी, कड़ी कार्रवाई :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ।*
सिरसा........... पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, वहीं पर नशीली प्रतिबंधित दवाईयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ भी जिला पुलिस ने पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है । इसी मुहिम के तहत जिला के डिंग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार व ड्रग कंट्रोल विभाग की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव मोरीवाला में स्थित शुभम मेडिकोज पर दबिश देकर रिकार्ड खंगाला तथा 182 ऐसी गोलियां व कैप्सूल बरामद किए है जो कि अक्सर युवा नशा पूर्ति के लिए प्रयोग करते है ।
पुलिस व ड्रग कंट्रोलर की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान दवाईयों की खरीद बेच के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उक्त मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है । जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण सूचना मिली थी की सिरसा के भादरा बाजार निवासी राजकुमार पुत्र विजय कुमार गांव मोरीवाला में स्थित शुभम मेडिकोज संचालक है, तथा कुछ युवा उक्त मेडिकोज स्टोर से दवाईया लेकर उन्हें नशा पूर्ति के लिए प्रयोग करते है ।
उक्त सूचना को पाकर डिंग थाना पुलिस की टीम ने औषधि नियंत्रक सुनील कुमार को साथ लेकर उक्त मेडिकोज स्टोर पर छापेमारी कर अनियमिता पाए जाने पर उसे सील कर दिया । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना व अन्य यूनिट प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को मजबूत कर मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचने वालो की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें । उन्होंने कहा कि यदि किसी मेडिकल संचालकों की नशे के व्यापार में संलिप्ता पाई जाए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए ।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए है कि यदि कोई मेडिकल स्टोर संचालक किसी अन्य के रजिस्ट्रेशन पर मेडिकल स्टोर चला रहे हैं,तो उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करवाया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों के गांवों में भ्रमण कर मेडिकल संचालकों का सर्वे कर उनका पता लगाएंगे की मेडिकल स्टोर रजिस्ट्रेशन किसके नाम से चल रहा है और अगर उसमें किसी प्रकार की अनियमितताएं पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे गांव में स्थित मेडिकल स्टोर पर ध्यान रखें कि वे किस प्रकार की दवाइयां बेच रहे हैं,और अगर किसी प्रकार की नशीली दवाइयां बेच रहे हैं तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित करे ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।