logo

जयपुर में एक महिला के सर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी है, आख़िरकार कौन है अपराधी होगी बड़ी सजा

In Jaipur, a woman has been murdered by pelting a stone on her head, who is the culprit, there will be a big punishment.
Jaipur femal death

जयपुर में शुक्रवार सुबह एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेंका गया है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि पहचान छिपाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ डालकर बॉडी जलाई गई है।

ACP (बस्सी) फूलचन्द मीना ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे कानोता के पापड़ गांव में सड़क किनारे महिला की अधजली लाश मिली है। कानोता थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए।

रेप से इनकार नहीं किया 
SHO (कानोता) भगवान सहाय ने बताया- मृतका का आधा चेहरा और कपड़े में लाल रंग का कुर्ता अधजला बचा है। नाइलोन के सफेद कपड़े में शव को बांधकर फेंका गया था। चेहरे और सिर पर खून के निशान हैं। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि मृतका के सिर पर भारी चीज से वार कर हत्या की गई है। मृतका की उम्र करीब 25 साल है। चेहरा भी आधा जलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

वहीं, पुलिस ने रेप की आशंका से भी इनकार नहीं किया है। शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या करने के बारे में पूरी जानकारी का पता चलेगा। पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए जयपुर और जयपुर ग्रामीण के थानों में सूचना दे दी है।

ACP ने बताया कि देर रात किसी वाहन के जरिए शव को ठिकाने लगाने के लिए पापड़ गांव में सुनसान जगह लेकर लाया गया और उसके बाद आग लगाई गई है। शव को जलता छोड़कर ही हत्यारे फरार हो गए हैं।

लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

मौके पर लगी लोगों की भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है। एक युवती की हत्या कर शव रोड किनारे फेंक दिया है। दरिंदों ने लाश को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया। अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है, इसलिए क्राइम बढ़ता जा रहा है। पिछले 3 साल में 5 लाशें मिल चुकी हैं। दो ही मामले पुलिस खोल सकी, बाकी तीन मामले अभी तक खुले ही नहीं। इस क्षेत्र में पुलिस गश्त भी नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">