logo

बाइक पर आया युवक लेकर भागा महिला का पर्स, दोस्त की शादी में जा रही थी

A young man came on a bike and ran away with a woman's purse, she was going to a friend's wedding.
रोहतक क्राइम

बाइक सवार युवक ने छीना पर्स
उसी दौरान बाइक पर सवार होकर एक एक युवक आया और उसका पर्स छीनकर फरार हो गया। युवक ने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। उसकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी, जिसकी वजह से वह उसका नंबर नहीं नोट कर पाई।

हरियाणा के रोहतक में बाइक सवार युवक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गया। घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए होटल में जा रही थी। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।

बड़ा बाजार चांदनी बाई मंदिर के पास की रहने वाली स्मृति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को तहसील के सामने एक होटल में उसकी दोस्त की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए वह भी आ रही थी। उसने गाड़ी पार्क की और उतरकर होटल की तरफ जाने लगी। उसने हाथ में अपना पर्स भी लिया हुआ था। ​​​​​

पर्स में 10 हजार और जरूरी सामान था
स्मृति ने बताया कि उसके पर्स में 10 हजार रुपए, 2 एटीएम व अन्य दस्तावेज थे। जिन्हें मोटरसाइकिल सवार युवक छीनकर फरार हो गया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">