logo

एएनसी स्टाफ डबवाली टीम ने 126 ग्राम हिरोईन (चिट्टा ) महिला सहित दो को दबोचा

एएनसी स्टाफ डबवाली
FDF
महिला सहित दो को दबोचा

 डबवाली  डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ टीम ने चोहान नगर मण्डी डबवाली से एक महिला व एक युवक को 126 ग्राम हिरोइन (चिट्टा) सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।


                 इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी एएनसी स्टाफ सुरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान शन्टी पुत्र सुभाष चन्द्र वासी फकरसर थेड जिला मुंक्तसर (पंजाब) हाल चौहान नगर, वार्ड न. 20, डबवाली व एक महिला निवासी चोहान नगर डबवाली के रुप में हुई है और बताया कि पकड़े गए युवक व महिला  के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि सहायक सब इंस्पैक्टर रणजोध सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध में डबवाली भटिण्डा चौंक पर मौजुद थे

कि रणजोध सिंह को सुचना मिली की चोहान नगर में एक युवक व महिला मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे जिस पर रणजोध सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी को अवगत करवाकर मौका पर जाकर अपने साथीयों की सहायता से एक युवक व महिला को शक कि बिनाह पर काबू करके नियमानुसार तालाशी ली तो यूवक के कब्जा से 22 ग्राम हिरोईन व महिला कर्मचारी द्वारा महिला की तालाशी ली तो उसके कब्जा से 104 ग्राम हिरोईन बरामद हुई । पकड़े गये आरोपी शन्टी व महिला को अदालत में पेश करके पुलिस रिमान्ड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (चिट्टा) हिरोईन से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram