logo

गांव शेखुपूरिया बस स्टैंड पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक से हुई लूट मामले में एक और आरोपी काबू

आरोपी काबू
zxczxczxc
गांव शेखुपूरिया

गांव शेखुपूरिया बस स्टैंड पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक से हुई लूट मामले में एक और आरोपी काबू । 


सिरसा........बीते 4 नबंवर 2024 को गांव शेखुपूरिया बस स्टैंड पर स्थित ऐकता मेडिकल स्टोर में हुई लूट की वारदात मामले में जिला की बड़ागुढा थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को काबू कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बड़ागुढा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान आत्मा राम उर्फ बाबू पुत्र सोमनाथ निवासी गांव बड़ागुढा जिला सिरसा के रुप में हुई है ।

बड़ागुढा थाना प्रभारी ने बताया कि पंजुआना निवासी पूर्ण चंद पुत्र रामहेत ने दी शिकायत में बतलाया था कि 4 नबंवर 2024 की शाम करीब 8 बजे वह तथा उसका एक अन्य साथी मेडिकल पर बैठे थे । इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवक अपने हाथों में तेजधार चाकू नूमा हथियार लेकर मेडिकल स्टोर में घूस गए और चाकू की नोक पर मेडिकल स्टोर के काउंटर की दराज से 10 हजार रुपए लेकर मौका से फरार हो गए थे । थाना प्रभारी बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना बड़ागुढा में लूटपाट का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी ।

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान बड़ागुढा थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को मीरपुर कालोनी क्षेत्र से काबू कर लिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लूटी गई राशि में से 2500 रुपए तथा वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किए जा चुका है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक आत्मा राम की निशानदेही पर एक हजार रुपए की राशि व वारदात में प्रयुक्त एक दातर बरामद किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश कर माननीय अदालत के आदेश से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा  ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now