logo

भादरा: वाहन लूटने के तीन आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

Three accused of robbing vehicle arrested from Haryana
भादरा

भादरा 29 अप्रैल की शाम भादरा-आदमपुर रोड पर झांसल व बेर गाँव के पास चार-पांच बाइक पर सवार 10-12 नकाबपोश लोगों ने गाड़ियों को लूटने एवं रोडवेज बस में भी लूटपाट का प्रयास करने के प्रकरण में भिरानी पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से तीन लुटेरों को दस्तयाब कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपी नशे के आदी है, नशे की लत को पूरा करने के लिए उन्होंने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है।

अब आरोपियों की शिनाख्त परेड होगी एवं आरोपियों से घटना में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जाएगी। भिरानी थाना अधिकारी कविता पूनियां ने बताया कि 29 अप्रैल को लूटपाट की घटना का पर्दाफाश करने के लिए टीमें गठित कर की, वायरल वीडियो के आधार पर टीमों द्वारा पहचान करवाकर ट्रेस किया व हरियाणा पुलिस की मदद से तीन आरोपी बलवीर पुत्र धनपत धाणक, दीपक पुत्र श्यामलाल धानक व संदीप पुत्र पुरुषोत्तम रेगर को आदमपुर से दस्तयाब कर बुधवार को भादरा न्यायालय में पेश किया गया ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">