logo

बड़ी खबर- सिरसा के रानिया के इस गांव मे अचानक से इतनी पंजाब पुलिस, हरियाणा व पंजाब की पुलिस ने करी ये कार्यवाही

Big Breaking: This village in Haryana's Sirsa district suddenly turned into a police camp.
Yash bhambhu
वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी व कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी संगठन के तार सिरसा से जुडऩे के मामले में पंजाब एनआईए की एक टीम जांच के लिए गांव नगराना स्थित लखविंद्र सिंह की ढाणी में पहुंची।

Big Breaking :हरियाणा के सिरसा जिले का यह गावं अचानक से पुलिस छावनी में हुआ तब्दील, हरियाणा पंजाब पुलिस ने मिल कर किया ये काम
वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी व कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी संगठन के तार सिरसा से जुडऩे के मामले में पंजाब एनआईए की एक टीम जांच के लिए गांव नगराना स्थित लखविंद्र सिंह की ढाणी में पहुंची।


बड़ी खबर : वारिस पंजाब दे जत्थेबंदी व कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी संगठन के तार सिरसा से जुडऩे के मामले में पंजाब एनआईए की एक टीम जांच के लिए गांव नगराना स्थित लखविंद्र सिंह की ढाणी में पहुंची।

 

 

टीम यहां ढाणी में लखविंद्र सिंह पुत्र केहर सिंह से पूछताछ के लिए आई थी। लेकिन लखविंद्र सिंह घर पर मौजूद नहीं था। इस टीम का नेतृत्व पंजाब इंटलीजेस विंग के एस.आई. प्रदीप कुमार कर रहे थे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरते हुए नाकेबंदी कर दी।

पंजाब पुलिस के साथ सी.आई.ए. सिरसा प्रभारी व डी.एस.पी. साधू राम पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पुलिस ने परिजनों से लखविंद्र सिंह के बारे में पूछा। परिजनों ने बताया कि लखविंद्र सिंह यहां नहीं वह सिरसा में है।

पंजाब पुलिस के जवान पिछले कुछ दिनों से सिरसा के मल्लेकां और नगराना एरियां मे सिविल मे घुमकर जांच मे जूटे थे।

पंजाब पुलिस कनाडा और खालिस्तान संगठन के कुछ फोन नंबर पर हुई बातचीत के आधार रानियां कस्बे के नगराना गांव के परिवार का संबंध भिंडरावाला 2.0 अमृतपाल से होने का शक जता रही है।

इस मामले की छानबीन करते हुए पंजाब पुलिस की एक टीम के पास कनाडा में सक्रिय खालिस्तान संगठन व भगौड़े अमृतपाल के संगठन वारिस पंजाब दे से जुड़े हुए कुछ फोन नम्बर थे, जिन पर परिजनों की बात होती रही है।

उन फोन नम्बर की लोकेशन ट्रेस होने के आधार पर पुलिस की टीम जांच के लिए यहां पहुंची थी। फिर पुलिस ने लखविंद्र के भाई जसविंद्र सिंह से उन फोन नम्बर के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने जांच के दौरान घर में परिजनों के मोबाइल भी खंगाले और फोन नम्बर चैक किए।

पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि जिस फोन नंबर पर कनाडा में बात होती है। वह जसविंद्र सिंह की रिश्ते में दूर की महिला रिश्तेदार का है। सूत्रों की मानें तो एन.आई.ए. की टीम एक युवक को अपने साथ पूछताछ के लिए लेकर गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">