BREAKING NEWS हिसार में दादा-दादी और पोते ने जहर खाकर सुसाइड किया:ठेके पर खेती करता था परिवार; हिसार के जमीन मालिक ने रुपए नहीं दिए
BREAKING NEWS
Jun 25, 2024, 14:40 IST

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS
हिसार में दादा-दादी और पोते ने जहर खाकर सुसाइड किया:ठेके पर खेती करता था परिवार; हिसार के जमीन मालिक ने रुपए नहीं दिए
हिसार में मंगलवार को परिवार के 3 सदस्यों ने जहर निगलकर सुसाइड कर लिया। घटना ढंढूर गांव की है। मरने वालों में दादा-दादी व पोता शामिल हैं। परिवार करीब 10 साल से गांव के पास बीड़ के खेतों को ठेके पर लेकर खेती करता था। यह जमीन हिसार निवासी किसी व्यक्ति की है।
पड़ोसियों के अनुसार, ठेके पर जमीन लेकर खेती करने के बाद भी जब जमीन मालिक ने हिसाब नहीं किया तो परिवार ने परेशान होकर जहर खा लिया।
तीनों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान पहले पोते ने दम तोड़ दिया। इसके बाद दादा-दादी की भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रताप (65), बिमला (60) और नसीब के रूप में हुई है।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">