logo

ई-रिक्शा में सवार महिला के गले से ऐसे उड़ाई चेन

xaa
ऐसे उड़ाई चेन

ई-रिक्शा में सवार महिला के गले से ऐसे उड़ाई चेन

ऑटो में सवार होकर दवा लेने जा रही पुलिस लाइन निवासी महिला के गले से दो महिलाएं सोने की चेन चुराकर भाग गई। पुलिस को दिए बयानों में नीलम पत्नी राजेश कुमार ने बताया कि वह दोपहर को दवा लेने के लिए ई रिक्शा में सवार होकर डबवाली रोड स्थित अस्पताल में जा रही थी। 

इसी दौरान लालबत्त्ती चौक से दो महिलाएं एक ब"ो के साथ रिक्शा में सवार हुई। एक महिला ने अचानक अपना बैग उसके गले के निकट किया और शातिर तरीके से उसके गले से सोने की चेन चोरी कर ली। 

अस्पताल के पास जब वह ऑटो से उतरी तो उसने चेन संभाली, जोकि गायब मिली। पुलिस ने नीलम की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">