चौकीं चौटाला पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाई एक आरोपी को किया काबूः आरोपी के कब्जा से चोरीशुद्वा मोटरसाईकल बरामद
मोटरसाईकल बरामद
Mar 27, 2024, 14:19 IST
चौकीं चौटाला पुलिस
डबवाली
पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में चोरी की हुई वारदातो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सदर डबवाली के अन्तर्गत चौटाला चौकी पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाने मेम सफलता हासिल की है एक आरोपी को किया गिरफतार आरोपी के कब्जा से चौरीशुद्वा मोटरसाईकल बरामद ।
इस सम्बन्ध में विस्तारपुर्वक प्रभारी चौटाला चौकी सहायक सब इस्पैक्टर जयबीर सिंह ने बताया कि दिनाकं 26.03.2024 को शिकायत कर्ता कि शिकायत पर उसका मोटरसाईकल चोरी होने पर मामला दर्ज किया गया था । मामले की जांच के दोरान एक आरोपी को गिरफतार किया गया है । आरोपी की पहचान लक्ष्मण पुत्र बृजलाल वासी अबूबशहर के रुप में हुई है । आरोपी को पेश अदालत किया जायेगा ।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now