CIA डबवाली की बडी कार्यवाहीःमोटरसाईकिल चोर गिरोहों का पर्दाफाश पांच मोटरसाईकिल सहित दो आरोपी काबू
CIA डबवाली की बडी कार्यवाहीःमोटरसाईकिल चोर गिरोहों का पर्दाफाश पांच मोटरसाईकिल सहित दो आरोपी काबू
कई अन्य चोरी की वारदात भी सुलझी
डबवाली 20 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे, क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली स्टाफ टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 5 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपियों की पहचान राजा पुत्र छोटू राम निवासी घुकांवाली व गौरव सोनी पुत्र देवेन्द्र निवासी औंढा के रूप में हुई है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी सीआईए स्टाफ उप नि.राजपाल ने बताया कि दिनांक 27.06.2024 को जगसीर सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी नरसिंह कॉलोनी तहसील संगत जिला बठिंडा पंजाब की शिकायत पर की उसका लड़का वर्षदीप सिंह ओराने अकादमी एवं सैलून कॉलोनी रोव्र मण्डी डबवाली में काम सीखने के लिए आता है और उसका मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यकित द्वारा चोरी करके ले जाने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान साइबर सैल की सहायता से तथा सीसीटीवी फुटेज की सहायता से दो आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किया गया । जो आरोपियों की गहनता से पुछताछ करने पर चार अन्य चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किये गये है । आरोपियों द्वारा सिरसा व अन्य जगहों से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातो का खुलाशा किया गया है । आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य वारदातों के बारे में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी ।
आरोपियों से निम्नलिखित मोटरसाइकिल बरामद किये गये है ।
1) हिरो स्पलैंडर प्लस बा रगं सिलवर चैसिस नम्बर MBLHAW088KHJ42819 इन्जन नम्बर HA10AGKHJ63037
2) हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस बा रंग काला चैसिस नम्बर MBLHA10EJ99H04489 इंजन नम्बर HA10ea99h12146
3) हिरो स्पलेंडर प्लस बा रगं काला चैसिस नम्बर ............................ इंजन नम्बर HA10EWF9E00595
4) हीरो स्पलेंडर प्लस बा रगं सिल्वर चैसिस नम्बर ............................... इन्जन नम्बर HA10AGHHFA0090
5) TVS स्टार बा रगं सिलवर चैसिस नम्बर MD625MF5871F56030 इन्जन नम्बर CF5F71013402