logo

सीआईए स्टाफ डबवाली द्वारा अवैध नाजायज शराब (हथकड) की 10 बोतल बरामद कर, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

xxxxx

पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व मे शराब तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सी आई ए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त पङताल अपराध तिलोकेवाला से एक व्यकित को अवैध नाजायज शराब ( हथकड ) की 10 बोतल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।  

                 इस सम्बध मे विस्तृत जानकारी देते हुए CIA डबवाली प्रभारी निरिक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि CIA डबवली टीम के मुख्य सिपाही पाला राम के नैतृत्व मे एक टीम गस्त पङताल अपराध कालांवाली होते हुए गांव तारुआना से तिलोकेवाला की तरफ जा रहे थे , जब नजदीक गांव तिलोकेवाला पहुंचे तो सामने से एक नौजवान लड़का अपने दाहिने हाथ में एक कैनी प्लास्टिक के लिए हुए आता दिखाई दिया जो

अचानक से सामने से पुलिस की गाड़ी को आता देखकर सड़क किनारे दक्षिण दिशा में खाली खडडो की तरफ तेज तेज कदमों से चलकर भागने की कोशिश करने लगा जिस पर मुख्य सिपाही ने कोई अपराध का अंदेशा होने वा शक की बिनाह पर गाड़ी सरकारी रुकवा कर साथी कर्मचारियों की ईमादाद से उसे काबू करके तालाशी ली तो उसके कब्जा से 10 बोतल शराब अवैध हथकड बरामद हुई ।

पकड़े गये आरोपी की पहचान जगजीत सिंह उर्फ मनी पुत्र जन्टा सिंह वासी तिलोकेवाला के रुप में हुई है । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई ।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">