logo

सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने 6 ग्राम 22 मि.ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित एक को किया काबू

asasas
नशा तस्करों की अब किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा विरेन्द्र  सिंह

सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने 6 ग्राम 22 मि.ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित एक को किया काबू
नशा तस्करों की अब किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा विरेन्द्र  सिंह


 
         डबवाली 16 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने मंडी कालांवाली से 6 ग्राम 22 मि.ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी लखन कुमार उर्फ लखा पुत्र महेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 छजगढ मोहल्ला मंडी कालावाली को काबू करने में सफलता हासिल की है ।


                 इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध दादू रोड पुलिया मंडी कालावाली पर मौजूद थे कि एक लङका मंडी कालावाली की तरफ से आता दिखाई दिया जो सामने SI को वर्दी में खड़ा देखकर पीछे मुड़कर तेज-तेज कदमो से चलने लगा जिसको SI ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी मुलाजमान की मदद से नौजवान लड़के को काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन (चिट्टा ) बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपी लखन उर्फ लखा को अदालत में पेश किया जाएगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now