हिसार में ASI को पकड़वाने वाले शिकायतकर्ता पर हुआ हमला, दलाल ने बनाया समझौते का दबाव, मना करने पर रॉड लेकर भागा पीछे
हिसार में सूर्यनगर चौकी इंचार्ज और ASI को रिश्वत मामले में पकड़वाने वाले शिकायकर्ता कृष्ण कुमार को दलाल से धमकियां मिल रही हैं।
Jul 30, 2023, 18:41 IST

Attack on complainant who arrested ASI in Hisar
Hardum Haryana News: हिसार में सूर्यनगर चौकी इंचार्ज और ASI को रिश्वत मामले में पकड़वाने वाले शिकायकर्ता कृष्ण कुमार को दलाल से धमकियां मिल रही हैं।
समझौता न करने की एवज में आरोपी दलाल मीतू ने शिकायतकर्ता पर हमला भी कर दिया। कृष्ण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मीतू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दिल्ली पुलिस में बेटे की नौकरी के नाम पर हड़पे थे पैसे
कृष्ण कुमार के बेटे नरेश ने दिल्ली पुलिस में आवेदन किया था। तब नरेश नामक व्यक्ति ने नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े 12 लाख रुपए हड़प लिए थे। इस पर तत्कालीन सूर्य नगर चौकी इंचार्ज रविंद्र व ASI बलजिंद्र ने केस दर्ज करने के लिए 10 हजार रुपए मांगे।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">