कांस्टेबल रमेश अकेले ही भिड़ गए लुटेरों से,सुजानगढ़ में ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग
Constable Ramesh single-handedly fought with the robbers, firing at the jewelry shop in Sujangarh

चूरू के सुजानगढ़ में ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग का मामला
बहादुरी दिखाने वाले कांस्टेबल रमेश को गैलेंट्री प्रमोशन की घोषणा
डीजीपी उमेश मिश्रा ने की घोषणा
कांस्टेबल रमेश अकेले ही भिड़ गए लुटेरों से
बदमाशों की तरफ से फायरिंग में कांस्टेबल रमेश को लगी गोली
कांस्टेबल रमेश ने भी किये बदमाशों पर 5 राउंड फायरिंग
बदमाशों की फायरिंग में कॉन्स्टेबल रमेश हुए है घायल
चूरू के सुजानगढ़ में बुधवार को दिनदहाड़े हुई ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बाइक पर सवार होकर आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गुर्गों ने ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। तब कांस्टेबल रमेश ने बहादुरी दिखाते हुए 5 राउंड फायर किए। एक गोली रमेश को भी लगी, जिसमें वह घायल हो गया। जेडीजे ज्वेलर की दुकान के शीशे फायरिंग में चूर-चूर हो गए। लेकिन बदमाशों को उसने अकेले ही खदेड़ दिया। 3 में से दो बदमाश भाग गए। जबकि एक को व्यापारियों और लोगों की मदद से रमेश ने दबोच कर गिरफ्तार कर लिया। इस फायरिंग की वारदात के बाद पूरे बाजार और सुजानगढ़ में हड़कम्प मच गया। व्यापारियों ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए गुरूवार को सुजानगढ़ के बाजार भी बंद रखने का ऐलान किया है।
कांस्टेबल रमेश को जेडीजे ज्वेलर्स पर फायरिंग में बहादुरी दिखाने का डीजीपी उमेश मिश्रा ने ईनाम देते हुए गैलेंट्री प्रमोशन देने की घोषणा की है। कॉन्स्टेबल रमेश अकेले ही लुटेरों से भिड़ गया था। बदमाशों की फायरिंग में कांस्टेबल रमेश को गोली भी लगी। कांस्टेबल रमेश ने भी बदमाशों पर दनादन फायरिंग की। बदमाशों की फायरिंग में कॉन्स्टेबल रमेश गोली लगने से घायल हो गया। लेकिन एक बदमाश को पकड़ लिया।
सुजानगढ़ थाने में 26 मार्च को रात 8.30 बजे पहुंचकर आदर्श कॉलोनी के रहने वाले ज्वेलर पवन सोनी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 42 साल के पव सोनी पुत्र रामवतार सोनी की मेन मार्केट में जेडीजे ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी की दुकान है। रिपोर्ट में बताया गया था कि शाम 5.20 बजे उनके मोबाइल पर वॉट्सएप कॉल आया। तो फोन करने वाले ने कहा कि मैं रोहित गोदारा बीकानेर जेल से बोल रहा हूं। मुझे 2 करोड़ रुपए चाहिए। मिलकर चलोगे तो बढ़िया रहेगा। नहीं मिलकर चलोगे तो आपको भी पता है कि हम क्या कर सकते हैं। हां या ना का रिप्लाई आज ही करना है। नहीं तो नुकसान के लिए तैयार रहना। फिर 5.21 बजे उसी नम्बर से दूसरी बार वॉट्सएप कॉल आया। जिसमें धमकी को दोहराया गया। इसके बाद पवन सोनी के वॉट्सएप नम्बर पर टैक्स मैसेज भेजकर भी 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। रिपोर्ट में पवन सोनी ने पुलिस से कहा था कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। हमें पुलिस की सुरक्षा उपलब्ध करवाएं और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने धारा 385 और 387 में मामला दर्ज कर लिया था और उपनिरीक्षक दिलीप सिंह को जांच सौंपी गई थी। पुलिस ने साइबर टीम भी गठित की थी। ज्वेलर पवन सोनी की डिमांड पर पुलिस ने उनके आवस पर एक गार्ड उपलब्ध करवाया था। रोहित गोदारा का नाम गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में भी सामने आ चुका था। इसलिए पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बाजार में ज्वेलर की दुकान के बाहर भी गार्ड लगा दिया था। रोहित गोदारा भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।