logo

डबवाली पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर की जा रही ठगी को लेकर जारी की विशेष एडवाइजरी

पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस
XAAA
डबवाली पुलिस
डबवाली पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर की जा रही ठगी को लेकर जारी की विशेष एडवाइजरी
 
         डबवाली 03 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस ने वर्क फॉम होम के नाम पर हो रही ठगी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक डबवाली ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा आजकल वर्क फॉम होम के नाम पर ठगी की जा रही है। इस प्रकार की ठगी में घर बैठे महिलाओं को ज्यादा टारगेट किया जाता है। पढ़े लिखे लोगों से भी ठगी की जा रही है।
            उन्होंने बताया कि ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें महिलाओं को वर्क फॉम होम का झांसा देकर अच्छे रुपए कमाने के नाम पर ठगी की जाती है। यह देखने में आया है कि ज्यादातर महिला अपने साथ ठगी होने पर वह इस बात का जिक्र अपने परिवार या पति से नहीं करती हैं। उन्होंने बताया कि साइबर ठग आपको एक क्लिक करने के नाम पर ₹50 रुपये मिलने का झांसा देकर अपने चंगुल में फंसाते हैं और उनके स्क्रीन पर इतना पैसा नजर आता है कि लालच बढ़ने लगता है। आपको स्क्रीन पर आपका फर्जी स्कोर दिखाया जाता है। साइबर ठग किसी प्रकार की गलती करने का बहाना बनाकर आपके सभी पॉइंट खत्म होने की बात बोलते हैं। उसे रिकवर करने के लिए दूसरे खेल में पैसा लगाकर सदस्य बनाने की बात कहते हैं। इस प्रकार आमजन रुपयों का लालच देकर साइबर ठगों के झांसे में आ जाता है और वह अपनी गाढ़ी कमाई गँवा बैठता है।
 
      उन्होंने कहा कि ऐसे लालच से बचे व समझदारी से काम ले। हमेशा यह ध्यान रखें कि कोई भी ऐसा काम नहीं है जिसमें क्लिक करने पर पैसा मिले। ऐसे जालसाजों से बचे व उनके झांसे में ना आए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि आपके साथ किसी प्रकार प्रकार की वित्तीय या ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है तो इसकी शिकायत तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करके दर्ज करवाएं और www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं । इसके अतिरिक्त अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्प डेस्क या साइबर थाना की मदद लें।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">