logo

फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र में सड़क के किनारे पड़ा मिला युवक का शव

Dead body of a youth found lying on the roadside in Bhuna area of ​​Fatehabad district
भूना

सुनील 

फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र के गांव बैजलपुर में एक युवक का शव बरामद हुआ है। यह शव आज सुबह गांव से कुछ ही दूरी पर भूना रोड पर सड़क किनारे मिला। परिजनों का कहना है की रात को घर में झगड़ा करके निकला था और फिर वापिस भी नहीं आया। उसके बाद लोगों ने शव देखा और सूचना पुलिस को दी गई।

Haryana News : हरियाणा में सड़क किनारे मिला युवक का शव, झगड़ा करके निकला था रात को बाहर, जानिए कहां का है मामला

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। रात को नहीं लौटा घर बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत हुई है। वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि सुक्खा रविवार रात किसी बात पर झगड़ा करके घर से निकल गया। इसके बाद वह लौटा नहीं, लेकिन सुबह उसका शव मिलने की खबर आ गई।

खून से लथपथ था शव वहीं पुलिस के अनुसार, शव लहूलुहान हालत में मिला। किसी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">