पहले पति तो अब पत्नी को किया 30 लाख की हेरोइन के साथ काबू ! सिरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी !
First the husband then caught the wife with heroin worth 30 lakhs! Big success of Sirsa Police!

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला की पहचान कनिका उर्फ किन्नू पत्नी मोनू निवासी माधोसिंघाना हाल रानिया रोड, सिरसा के रूप में हुई है।
HARDUM HARYANA NEWS
Sirsa News
सिरसा-- पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के नेतृत्व में जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्कूटी सवार एक महिला को करीब 30 लाख रुपयों की 300 ग्राम हेरोइन के साथ काबू कर बड़ी सफलता हासिल की है है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला की पहचान कनिका उर्फ किन्नू पत्नी मोनू निवासी माधोसिंघाना हाल रानिया रोड, सिरसा के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा के सहायक उप निरीक्षक सुखचैन सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम जिस में सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, रमेश कुमार, महिला हेड कांस्टेबल ऋतु रानी तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे और गश्त के दौरान रानिया रोड क्षेत्र में मौजूद थे ।
इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि इसी दौरान स्कूटी सवार एक महिला आई और सामने पुलिस पार्टी को देख कर वापस मुड़कर वहां से खिसकने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने शक्क की बिनाह पर उक्त स्कूटी सवार महिला को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उसके कब्जे से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सीआईए प्रभारी ने बताया कि स्कूटी तथा हेरोइन को कब्जे में लेकर गिरफ्तार की गई महिला के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि उक्त हेरोइन को सिरसा तथा उसके आसपास क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था। इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला तस्कर के पति मोनू निवासी माधो सिंघाना हाल रानिया रोड को बीती 9 जून को सीआईए सिरसा की पुलिस टीम ने करीब 10 लाख रुपयों की 101 ग्राम और 50 मिलीग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था।
उन्होंने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व दोनों पति- पत्नी कनिका तथा मोनू करीब 45 लाख रुपए की 435 ग्राम हैरोइन के साथ मयड, जिला हिसार टोल प्लाजा पर भी पकड़े गए थे। सीआईए प्रभारी धर्मवीर सिंह सिंह ने बताया कि हेरोइन के साथ गिरफ्तार की गई महिला तस्कर से पूछताछ की जा रही है, और पूछताछ के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क में जो भी संलिप्त पाया गया, पुलिस उसके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी ।