logo

NCR के मॉल में देह बाजार, गंदा काम में छापे में पकड़ी गईं 61 छौरियां व 39 छौरै


Flesh market in NCR mall, 61 girls and 39 boys caught in raids for dirty work
whatsapp chat click here to check telegram
NCR रैड

गाजियाबाद के महाराजपुर बॉर्डर के पेसिफिक मॉल में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 8 सपा सेंटर पर एकदम छापामारी कर डाली।  पुलिस ने मौके से 100 से ज्यादा को पकड़ा है जिसमें 61 छोरियां वह 39 छोरे पाए गए । पुलिस ने जानकारी दी कि इन सपा सैंटरो में आए दिन गंदे काम होते हैं।  इसकी उनको जानकारी मिली थी इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिडन ने चौकी प्रभारी महाराजपुर शिशुपाल को सस्पेंड कर दिया और घर भेज दिया। 

पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लिए जिनका सपा सेंटर वाले लोग बुकिंग का काम किया करते थे । पुलिस ने जानकारी दी कि पेसिफिक मॉल स्थित S2 रॉयल सपा सवादिका दा हेवन राज थेरेपी अरोमाथेरेपी अरमान थेरेपी और रुद्रा सपा सेंटर पर पुलिस ने रेड करी है । जिन छोंरियों और छोंरों को पुलिस ने पकड़ा है।  अब पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है । आखिर इन सेंटरों का मालिक कौन है।  और यहां पर कौन-कौन छोटे-मोटे कर्मचारी नौकरी करते हैं।  सपा सेंटर कब से चल रहे हैं।  पुलिस इसकी पूरी जानकारी में जुटी हुई है।  पुलिस ने इन सेंटरों से कंप्यूटर मोबाइल जरूरी कागजात जप्त कर लिए हैं।