logo

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 6 लाख 79 हजार रुपयों का चूना लगाने के मामले में चार और आरोपी जोधपुर से काबू

शेयर मार्केट
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 6 लाख 79 हजार रुपयों का चूना
 6 लाख 79 हजार रुपयों का चूना लगाने के मामले में चार और आरोपी जोधपुर से काबू

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 6 लाख 79 हजार रुपयों का चूना लगाने के मामले में चार और आरोपी जोधपुर से काबू । 

सिरसा.. पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित साइबर थाना की एक विशेष पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के नाम पर 6 लाख 79  हजार रुपए का चूना लगाने वाले चार और साइबर अपराधियों को जोधपुर से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बीते दिनों रायसिंह पुत्र आजाद सिंह निवासी प्रेम नगर सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बतलाया था कि साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के नाम पर पैसा इन्वेस्टमेंट कर कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर उसके साथ करीब 6 लाख 79 रूपए की ठगी कि वारदात को अंजाम दिया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपने अकाउंट की डिटेल को साइबर अपराधियों को शेयर कर दी ।

साइबर अपराधियों ने पीड़ित व्यक्ति के खाते से 6 लाख 79 हजार रूपए उड़ा दिए ।  पुलिस अधीक्षक ने बतलाया कि पीड़ित की शिकायत पर 25 नवंबर 2024 को साइबर थाना सिरसा में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज का जांच शुरू की गई थी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के तीन आरोपियों को पहले ही दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होने बताया कि साइबर थाना की एक विशेष पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त चार और लोगों को जोधपुर क्षेत्र से काबू कर लिया है ।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि  गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दिलेर खान पुत्र मोहम्मद यूसुफ, सुलेमान पुत्र अब्दुल करीम, आमिर पुत्र मोहम्मद रफीक व अरबाज पुत्र मजीद खान निवासियान जोधपुर, राजस्थान के रूप में हुई है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों युवकों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर अब विस्तार से पूछताछ की जाएगी । पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशान देही पर वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन व साइबर फ्रॉड से की गई ठगी राशि बरामद की जाएगी ।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जाएगा । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और इस ठगी के मामले में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now