सिरसा कोर्ट में गैंगवार, मची दहशत
सिरसा कोर्ट में गैंगवार, मची दहशत
जिले में कोर्ट में पेशी भुगत कर घर लौट रहे दो हत्यारोपियों पर दूसरे गैंग के लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने दोनों युवकों की टांगों पर रोड व लाठी से सैकड़ों वॉर करके टांगें तोड़ डाली। राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया। कालांवाली पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज करके 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि गांव गदराना निवासी गग्गू की बीती10 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में गुल्लू निवासी गांव तख्तमल, कर्मबीर उर्फ करनी व लवप्रीत निवासी गांव गदराना आरोपी है। कर्मबीर व लवप्रीत को कोर्ट से जमानत मिली हुई है। बुधवार को कर्मबीर व लवप्रीत की हत्या मामले में कोर्ट में पेशी थी। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में गग्गू गुट के लोग भी आए हुए थे।
कोर्ट में पेशी भुगतने के बाद कर्मबीर व लवप्रीत अपने साथी खुशी निवासी तलवंडी, गग्गी निवासी जोगारला पंजाब के साथ कार में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहा था। कर्मबीर का कहना है कि ओढां के पास पीछे से दो गाडिय़ां आईं। एक गाड़ी ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार सडक किनारे पोल से जा टकराई। इसके बाद उक्त लोग गाड़ी से नीचे उतरे और कार के शीशे तोडऩे लगे। डर के मारे खुशी व गग्गी व चालक नीचे उतर कर भाग गए। गग्गू के साथी जग्गा ने अपने साथी मोनू, सुखा नंबरदार, लक्खी ढिल्लों, गुरसिमरन,जस्सी व गुरप्रीत ने कर्मबीर व लवप्रीत को कार से नीचे उतारा और जमीन पर लिटा दिया। इसके बाद उक्त सभी ने कहा कि आज तुम्हें हमारे दोस्त गग्गू की हत्या करने का मजा चखाते हैं। इसके बाद उक्त सभी ने रॉड व लाठी से कर्मबीर व लवप्रीत की टांगों पर सैकड़ों वार करके इनकी टांगे तोड़ डाली। कर्मबीर का कहना है कि हमलावर उन्हें तब तक मारते रहे जब तक वे बेहोश नहीं हो गए। इसके बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुुंचाया।