गोरीवाला चौंकी पुलिस द्वारा घर में घुसकर मार पिटाई करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन महिलाओ सहित चार आरोपीयों को किया गिरफतार तस्वर
गोरीवाला चौंकी पुलिस द्वारा घर में घुसकर मार पिटाई करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन महिलाओ सहित चार आरोपीयों को किया गिरफतार तस्वर
डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे वाछिंत व भगोड़ो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस चौंकी गोरीवाला ने घर में घुसकर मार पिटाई करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन महिलाओ सहित चार आरोपीयों को किया गिरफतार तस्वर किया है ।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौंकी गोरीवाला सहायक उप नि. विजय कुमार ने बताया कि दिनाकं 09.03.202 को प्रमोद कुमार पुत्र कृष्म कुमार वासी अहमदपुर दारेवाला के ब्यान पर उसके साथ घर में घुसकर मार पिटाई करने तथा जान से मार पिटाई करने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान तीन महिलाओ सहित चार आरोपीयों को गिरफतार तस्वर किया गया है ।
आरोपी की पहचान साहिल कुमार पुत्र रिछपाल वासी बणी व तीन महिलाओं के रुप में हुई है ।