हरियाणा: CIA टीम को मिली एक और बड़ी सफलता ! प्रेमिका की हत्या कर 23 साल से फरार चल रहे आरोपी को दबोचा !
Haryana: CIA team got another big success! The accused, who was absconding for 23 years after killing his girlfriend, was arrested!

हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर कड़ा प्रहार करते हुए हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा के सोनीपत में प्रेमिका की हत्या कर फरार हुए व्यक्ति को 23 साल बाद हिरासत में ले लिया गया है।
HARDUM HARYANA NEWS
SONIPAT
हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर कड़ा प्रहार करते हुए हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा के सोनीपत में प्रेमिका की हत्या कर फरार हुए व्यक्ति को 23 साल बाद हिरासत में ले लिया गया है।
बता दें कि सुरेंद्र उर्फ पहलवान को CIA-1 ने 23 साल बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे मोस्ट वांटेड करार देकर उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा था। सुरेंद्र उर्फ पहलवान को 18 अगस्त 2000 को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस ने अब उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है।
क्या था पूरा मामला ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के गांव निगड़ा का रहने वाला सुरेंद्र सिंह उर्फ पहलवान वर्ष 2000 में सोनीपत के कुंडली में किराए के मकान में रहता था। उसके कमरे के पास यूपी के जालौन जिले के गांव कैरिया निवासी नरेश कुमार अपनी पत्नी सुधा के साथ रह रहा था। दोनों फैक्टरी में काम करते थे। सुरेंद्र उर्फ पहलवान का सुधा के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसके साथ ही दोनों में अवैध संबंध भी बने।
हो गया मनमुटाव तो कर डाला कांड
मामले की जानकारी साँझा करते हुए सोनीपत पुलिस के ACP जीत सिंह ने बताया कि सुरेंद्र और सुधा के अवैध संबंध थे। जनवरी 2000 में दोनों के बीच किसी बात को लेकर मन मुटाव हो गया। सुरेंद्र उर्फ पहलवान इसके बाद अपनी प्रेमिका सुधा को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
सुधा के मर्डर के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सुधा की हत्या पर राई थाना में 11 जनवरी 2000 को धारा 302 के तहत मुकदमा नंबर 12 दर्ज किया था।
सुधा की हत्या कर फरार हुए सुरेंद्र उर्फ पहलवान को पुलिस ने पकड़ने के भरसक प्रयास किए, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
2020 में 25 हजार का रखा इनाम
इसके बाद 18 अगस्त 2000 को सोनीपत में JMIC आरके महता की कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। इसके पश्चात भी पुलिस की विशेष टीमों ने आरोपी सुरेंद्र को पकड़ने के प्रयास किये, लेकिन हाथ नहीं आया। इसके बाद 2020 में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सुरेंद्र की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा।
सुधा हत्याकांड का यह मामला सोनीपत की CIA 1 पुलिस को सौंपा गया था। पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के निर्देश पर 24 जून काे सीआईए-1 की टीम ने पुख्ता सूचना के बाद सुरेंद्र के पैतृक गांव निगड़ा में रेड कर उसे घर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सुरेंद्र को आखिरकार 23 साल के बाद उसको आज कोर्ट में पेश कर वारदात में पूछताछ व छानबीन के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।