Haryana: शराबी पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किए ताबड़तोड़ Attack ! कट कर अलग हुई अंगुलियां, आरोपी हुआ फरार !
Haryana: Drunken husband attacked his wife with an axe! Fingers severed, accused absconded!

HARDUM HARYANA NEWS
Mahendragarh
आपने पति-पत्नी के झगड़े अक्सर सुने होंगे। हर घर में हल्के-फुल्के झगड़े और मनमुटाव होते रहते हैं। लेकिन आज का मामला जानकर आपके होश उड़ जायेंगें । हरियाणा के महेंद्रगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकार आपके होश उड़ जायेंगें !
जिले के गांव नारेहड़ी में पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ Attack कर दिया। इस जानलेवा हमले में महिला कोई काफी गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल महिला नारनौल के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। Police ने बेटे की शिकायत पर पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत Case दर्ज किया है।
पुरे प्रकरण की जानकारी साँझा करते हुए पवन कुमार ने दी शिकायत में Police को बताया कि उसका पिता बाबूलाल गांव में चौकीदार है तथा वह नशे का आदी है। बताया की उसका पिता अक्सर घर में परिवारजनों के संग लड़ाई-झगड़ा करता रहता है।
इसी झगड़े में उसने मां सरोज पर कुल्हाड़ी से attack कर दिया। जिसमें उनके सिर व दोनों हाथों तथा जांघ पर काफी चोट आईं। वही मां की एक अंगुली कट कर अलग हो गई। इस पुरे कांड को अंजाम देने के बाद उसका पिता मौके से फरार हो गया।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बाबू लाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 324, 325 व 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।