हरियाणा: सीआईए टीम और बदमाशों में हुई भीषण मुठभेड़ ! खाकी पड़ी भारी,धर-दबोचा दलु गैंग का सरगना !
Haryana: Fierce encounter between CIA team and miscreants! The kingpin of the Dalu gang was caught in khaki!
HARDUM HARYANA NEWS
BHIWANI/HARYANA
हरियाणा में बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के लगातार कठिन प्रयास के बावजूद हरियाणा में अपराध पेर पसारे जा रहा है। लेकिन इसी बीच हरियाणा पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किये बगैर इन बदमाशों से दो हाथ करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। अब आपको बताते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा।
हरियाणा के भिवानी में एक बार फिर POLICE और बदमाशों में फिल्मी STYLE में मुठभेड़ हुई। हत्या के आरोपी व दलु GANG का सरगना पहाड़ से गिर कर घायल हो गया। जिसके पास से दो देसी पिस्टल व 24 कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश पर MURDER, हत्या के प्रयास, लड़ाई झगड़े समेत आर्म्स एक्ट के 12 मामले दर्ज हैं।
भिवानी में एसपी नरेंद्र बिजारणिया के आने के बाद खाकी बदमाशों पर भारी पड़ने लगी है। हालांकि बदमाश भी कम नहीं हैं। वो भी पुलिस पर गोली चलाने से नहीं हिचक रहे। लेकिन, अंत में खाकी भारी पड़ती है। ताजा मामला आज का है। जब तोशाम क्षेत्र के पिंजौखरा गांव में भिवानी CIA-1 टीम हत्या के आरोपी व दलु गैंग के सरगना बदमाश दलवीर को पकड़ने गई।
बंद क्रसर में छिपा था बदमाश
इस दौरान बदमाश दलवीर उर्फ दलु ने पुलिस टीम पर फायर किए और भागने लगा। बता दें कि पिंजौखरा गांव में जहां ये बदमाश छिपा था। वो पहाड़ के नीचे एक बंद क्रसर था। जब वह फायर कर भागते हुए पहाड़ पर चढ़ा तो, अचानक पहाड़ से गिर कर घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया।
काशी और दलु गैंग के बीच कई सालों से चल रहा टकराव
फिलहाल घायल बदमाश दलवीर उर्फ दलु को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तोशाम क्षेत्र में काशी गैंग व दलु गैंग के बीच कई सालों से टकराव चल रहा है। इसी के चलते दलु गैंग का सरगना दलवीर हत्या के केस में फरार चल रहा था। पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी।
देर रात CIA-1 टीम को गुप्त सूचना मिली की दलु गैंग का सरगना दलवीर अपने गांव पिंजौखरा के पहाड़ के पास बंद पड़े क्रसर में छिपा है। इस पर CIA-1 टीम ने दबिश दी।
खुद को घिरा देख किए FIRE
CIA-1 टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश हुड्डा ने बताया कि बदमाश दलवीर ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर दो FIRE किए और भाग कर पहाड़ पर चढ़ने लगा। तभी वो फिसल कर गिरा और उसकी टांग टूट गई। जब उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास दो देसी पिस्टल और 24 कारतूस बरामद हुए।1
.png)