हरियाणा: बेटे ने रोटी सेकने वाला तवा मार कर डाली मां की निर्मम हत्या ! फिर खुद लगाई फांसी और कर ली जीवनलीला समाप्त ! जानिए पूरा मामला....
Haryana: The son brutally murdered the mother by killing her on a griddle that used to bake bread! Then hanged himself and ended his life. Know the whole matter....

HARDUM HARYANA NEWS
जींद: हरियाणा में अपराध लगातार रुकने का नाम नहीं ले रहे। ऐसे में एक शर्मनाक और दर्दनाक खबर सामने आई है हरियाणा के जींद जिले से। जिले के गांव जजनवाला में शुक्रवार को बेटे ने रोटी सेकने वाले तवे से वार कर मां की हत्या कर दी। बाद में आरोपित ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही घटना की सूचना मिली तो सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव जजनवाला निवासी मोनू 25 की उसकी मां सुरेश देवी 53 के साथ कहासुनी हो गई ! जिस पर मोनू ने अपनी मां सुरेश देवी के गले पर रोटी बनाने वाले तवे वार कर उसकी हत्या कर दी, जिसके बाद आरोपित ने खुद को फांसी का फंदा लगा लिया। बताया जाता कि मोनू नशेड़ी प्रवृत्ति का था, उसका बड़ा भाई सोनू गाड़ी चलाता है।
घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया! पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सदर थाना नरवाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया की पुलिस मौके पर है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। घटना की सूचना पाकर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।