logo

Haryana: पति की दारु छुड़वाने मौलवी के पास पहुंची थी पत्नी ! मौलवी ने दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो !

Haryana: The wife had reached the Maulvi to get rid of her husband's alcohol! Maulvi raped and made obscene video!

MAULVI RAPED WOMAN
हमारे देश में आज भी अन्धविश्वास लोगों के दिमाग में घर किये बैठा है। आज भी देश में ऐसे अनेकों लोग मौजूद हैं जो गृह शांति, धनप्राप्ति, बिजनेस में प्रॉफिट के लिए झाड़ फूंक करने वाले बाबाओं का आसरा तकते हैं।

HARDUM HARYANA NEWS

YAMUNANAGAR:

हमारे देश में आज भी अन्धविश्वास लोगों के दिमाग में घर किये बैठा है। आज भी देश में ऐसे अनेकों लोग मौजूद हैं जो गृह शांति, धनप्राप्ति, बिजनेस में प्रॉफिट के लिए झाड़ फूंक करने वाले बाबाओं का आसरा तकते हैं। लेकिन उन लोगों को शायद यह मालूम नहीं है कि आज भी अनेकों ऐसे ढोंगी बाबा मौजूद हैं जो मात्र अपने स्वार्थ प्राप्ति के लिए अपना खुद का बिजनेस चलाये हुए हैं।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरियाणा से। फर्कपुर थाना एरिया की कालोनी निवासी 41 वर्षीय महिला को नशीला पदार्थ देकर मौलवी ने उसके साथ कुकर्म किया। बाद में उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। इतना ही नहीं, महिला से उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे करीब 3 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तीन लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।

मामले कि जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने थाना पुलिस को दी शिकायत दी और बताया कि उसके पति शराब के सेवन के आदि हैं। वो बहुत ज्यादा शराब पीते थे। अपनी पति की शराब छुड़वाने के लिए उसने बहुत कोशिश की।  इस दौरान यूपी के गांव रायवाला निवासी साजेब उनके घर पर कई साल पहले फर्नीचर का काम करने आया था। तब उसने उसे बताया था कि सहारनपुर के मोहल्ला खाता खेड़ी जैन बाग निवासी दिलशाद मौलवी है और वह उसकी समस्या का समाधान करा देगा।

बताया कि साजेब ने उसे मौलवी दिलशाद का मोबाइल नंबर दिया। तब आरोपी ने उसे कहा था कि वह उसके पति की शराब को छुड़ा देगा और वह जिंदगी में कभी शराब को हाथ नहीं लगाएगा। आरोपी मौलवी जनवरी 2018 में उनके घर पर आया। तब उसका पति अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था।

आरोपी ने उसे पीने के लिए पानी दिया, जब उसने पानी पिया तो उसे नशा हो गया। तब आरोपी मौलवी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोपी ने तांत्रिक विद्या से उसे अपने वश में कर लिया। आरोपी उससे तीन लाख रुपये भी ठग चुका है।

वहीं अब दो लाख रुपये की और मांग कर रहा है। उसने देने से मना कर दिया। आरोपी मौलवी ने उसकी अश्लील वीडियो उसकी सहेली और सहेली के पति के मोबाइल पर डाल दी। बाद में पता चला कि आरोपियों का एक ब्लैकमेलिंग ग्रुप है। आरोपी अब उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोपियों के साथ मोहित भी है। पुलिस ने मामले में आरोपी मौलवी दिलशाद, साजेब व मोहित पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">