logo

Haryana:-पत्नी-दो बच्चों सहित गला घोंटकर हत्या कर रसी से लटकाया, झज्जर

Haryana crime News

तीनों को गला घोंट कर मार रसी से लटका दिया 

जांच में सामने आया कि पति ने पहले दोनों बच्चों और पत्नी का गला घोंटा। जब वे तीनों मर गए तो खुद भी फंदा लगा लिया।
Police को पत्नी व दोनों बच्चों के गले पर निशान भी मिले हैं।
हालांकि उसने ऐसा क्यों किया, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। Police उनके परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल Police ने मृतक पर ही कत्ल का केस दर्ज कर लिया है।
 झज्जर में पति ने पत्नी और 2 बच्चों की हत्या करके फंदा लगा लिया है। मामला झज्जर जिले के गांव मदाना खुर्द का है। सोमवार सुबह जब परिवार नहीं दिखा तो लोगों ने घर में झांक कर देखा। तब इस घटना का खुलासा हुआ।
इसका पता चलते ही झज्जर Police मौके पर पहुंची। जिसके बाद घटनास्थल का जायजा लिया गया। Police ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए Civil Hospital भेज दिए हैं।
बेटा 9वीं कक्षा में और बेटी नवोदय विधालय में 11वीं क्लास की छात्रा, 
इलाके के लोगों ने बताया कि मृतक एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मृतक की बेटी जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं की छात्रा थी और बेटा 9वीं क्लास में पढ़ता था। इस घटना से इलाके में हर कोई हैरान है। किसी को यह समझ नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया?। Police जांच कर रही है कि उसने मरने से पहले कोई सुसाइड नोट तो नहीं छोड़ा।
कभी नहीं होता था ज्यादा विवाद
आसपास के लोगों का कहना है ​कि दंपती के बीच कभी इतना विवाद नहीं हुआ कि नौबत कत्ल तक पहुंच जाए। पति पत्नी के बीच विवाद हुआ है मगर लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पत्नी ने बचाव के लिए संघर्ष भी किया है। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">