हिसार के यूको बैंक में 49000 की लूट कर भागे, बाइक सवारों ने मैनेजर पर तानी पिस्तौल;
:हिसार के सात रोड में यूको बैंक में लूट हो गई। लुटेरों ने कैशियर और बैंक कर्मचारियों पर पिस्तौल तानकर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
Jul 26, 2023, 19:14 IST

Ran away after looting 49000 in UCO Bank of Hisar, bike riders pointed pistols at the manager;
Hardum Haryana News:हिसार के सात रोड में यूको बैंक में लूट हो गई। लुटेरों ने कैशियर और बैंक कर्मचारियों पर पिस्तौल तानकर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
लुटेरे जल्दबाजी में थे, इसलिए सवा मिनट में जितने पैसे मिले, उतने लेकर भाग गए।
बैंक में करीब 6 कर्मचारी दिखाई थे। बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं था। इसलिए लुटेरों ने पहले उसकी रेकी की और फिर अंदर घुस गए। बैंक में लूट की सूचना पाकर सदर थाना SHO संदीप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। बैंक और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज पुलिस कर्मचारियों ने निकाल ली।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">