logo

Hisar Breaking Triple Murder: MC का चुनाव लड़ चुके युवक ने पत्नी, दो सालों को मार दी गोली

Hisar Breaking Triple Murder: The young man who contested the election of MC shot his wife, two brother in laws

HISAR TRIPPLE MURDER

सूचना मिली है कि राकेश का रविवार को सुबह ही अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि पत्नी सुमन ने अपने दो भाइयों को अपने ससुराल में बुला लिया था और झगड़ा होने की बात कही।

 

HARDUM HARYANA NEWS

हिसार के कृष्ण नगर में रविवार को सुबह 10:30 पर 3 लोगों की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

हत्या का यह आरोप कृष्ण नगर में ही रहने वाले राकेश पंडित पर लगा है।

बताया जा रहा है कि राकेश पंडित एमसी का चुनाव भी लड़ चुका है और वह इकलौता बेटा था।

राकेश शर्मा की मां ने बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था।


सूचना मिली है कि राकेश का रविवार को सुबह ही अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि पत्नी सुमन ने अपने दो भाइयों को अपने ससुराल में बुला लिया था और झगड़ा होने की बात कही।


 सुमन के दोनों भाई भी वहां पहुंच गए और कहासुनी के बाद राकेश के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान राकेश ने गोलियां चला दी जिसमें पत्नी सुमन उसके भाई मंजीत व  मुकेश को गोली लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई।


 सूचना मिलते ही नजदीक पुलिस चौकी के अधिकारी वहां पहुंचे और सबको नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

पुलिस ने बताया कि वहां गोली के निशान मिले हैं। राकेश के एक बेटा है जो दसवीं क्लास में पढ़ता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">