logo

हिसार में चोरनियों ने 15 नोज पीन चुराई, ज्वेलरी शॉप में पहुंची तीन महिलाएं ,सोने की जगह तांबे की रख दी और वहां से निकल गई

Thieves stole 15 nose pins in Hisar, three women reached the jewelry shop, replaced gold with copper and left
हिसार में चोरनियों ने  15 नोज पीन  चुराई, ज्वेलरी शॉप में पहुंची तीन महिलाएं ,सोने की जगह तांबे की रख दी और वहां से निकल गई

हिसार के बरवाला में तीन महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप से बड़ी चतुराई से 15 नोज पिन चुराकर रफू चक्कर हो गई।  एक महिला नोज पिन उठाती तो उसकी साथी महिला तांबे पर सोने की पॉलिश वाली नोज पिन बॉक्स में रख देती।  जब तीनों महिलाएं चली गई । तो दुकानदार ने उन नोज पिनो को चेक किया।  तो पता लगा कि वह तांबे की है । उसके बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाले  गए ।

पूरे मामले का खुलासा हुआ।  शिव ज्वेलर के मालिक शिवकुमार सोनी ने जानकारी दी की 12 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे उसकी दुकान पर तीन महिलाएं आई।  उन में एक गर्भवती थी । उन्होंने नोज पिन दिखाने की बात कही । करीब 15 मिनट तक वह नोज पिन के बॉक्स को देखते रही । जब उन्हें कुछ पसंद नहीं आया तो वह वहां से चली गई। 

सोने की जगह तांबे की नोज पिन रख दी

शिव कुमार ने जानकारी दी की दुकान नियम है कि जब भी कोई कस्टमर नोज पिन का बॉक्स देते हैं तो उसे भर कर देते हैं।  महिलाओं के जाने के बाद उसने नोज पिन के बॉक्स को चेक किया तो उनकी क्वालिटी पर शक हुआ । जांच में पता चला कि 15 नोज पिन तांबे की मिली । इसके बाद तुरंत बाजार में उन महिलाओं की तलाश शुरू कर दी।  लेकिन उनका कोई सुराग नहीं चल पाया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">