65 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में मुख्य आरोपी पति-पत्नी दोनों दिल्ली से काबू

65 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में मुख्य आरोपी पति-पत्नी दोनों दिल्ली से काबू।
सिरसा की महिला से बीमा पॉलिसी के नाम पर मोटे मुनाफा का झांसा देकर करीब 65 लाख रुपए की ठगी की थी।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन टीम ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया ।
सिरसा-- सिरसा शहर की एक महिला से बीमा पॉलिसी के नाम पर मोटे मुनाफा देने का झांसा देकर करीब 65 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक महिला तथा उसके पति को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दिल्ली क्षेत्र से काबू कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुमित कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी करावल नगर दिल्ली तथा तानिया पत्नी सुमित कुमार निवासी अंबेडकर नगर, दिल्ली के रूप में हुई है। गिरफतार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है । पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस घटना में संलिप्त पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया की रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशान देही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी तथा उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के साथ हुई 65 लाख रुपए की ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन,सिरसा की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों तथा उनके सहयोगियों ने शहर सिरसा की महिला को बीमा पॉलिसी के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर करीब 65 लाख रुपए की ठगी की थी। इस संबंध में बीती 27 सितंबर 2023 को विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।