logo

हरियाणा में दिनदिहाड़े सरपंच को गोलियों से किया छलनी, मौत ! गांव के ही लोगों ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम !

In Haryana, Sarpanch was riddled with bullets in broad daylight, died! The people of the village carried out the dreadful incident!

SARPANCH MURDER IN JIND
गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे गांव के ही 2 युवकों ने सरपंच मनीष को गोली मार दी मनीष को 4 गोलियां लगी जिनमें 2 गोली मनीष के सिर के लगी हैं तो एक गोली कमर और एक गोली बाजू पर लगी है।

HARDUM HARYANA NEWS

Haryana News:

 हरियाणा में बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिन लूट-डकैती,हत्या,फिरौती जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे में तजा मामला सामने आया है हरियाणा के जींद जिले से। हरियाणा में जींद जिले के उचाना हलके के काब्रच्छा गांव के सरपंच मनीष को गोली मार दी गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस वारदात को गांव के ही 2 युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। गोली मार कर वे मौके से फरार हो गए। आपको बता दें की हत्या के कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। वारदात के दौरान सरपंच अपने कार्यालय में बैठा था। पुलिस ने हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी की गई है।

 

गांव के ही 2 युवकों ने मारी गोली

गुरुवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे गांव के ही 2 युवकों ने सरपंच मनीष को गोली मार दी मनीष को 4 गोलियां लगी जिनमें 2 गोली मनीष के सिर के लगी हैं तो एक गोली कमर और एक गोली बाजू पर लगी है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

 

वारदात के दौरान सरपंच बैठा था अपने कार्यालय

काब्रच्छा गांव में जिस समय ये वारदात हुई सरपंच मनीष गांव में अपने कार्यालय में बैठा हुआ था। इसी दौरान दो युवक अंदर आए और सरपंच पर फायरिंग शुरू कर दी।

गोलियों की आवाज से पूरा क्षेत्र दहल गया। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए।

सरपंच को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने के प्रयास किए, लेकिन कुछ देर में ही सरपंच की मौत हो गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">