logo

ऑपरेशन के नाम पर डॉक्टर ने काट दिया प्राइवेट पार्ट, इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था मरीज,

In the name of operation, the doctor cut off the private part, while treating the patient in the hospital,
बिहार क्राइम

लोग कहते हैं कि डॉक्टर भगवान होता है क्योंकि जब भी आदमी कभी बीमार होता है. तो सबसे पहला फोन डॉक्टर को ही करता है।  या डॉक्टर के पास जाकर दिखाता है।  अक्सर हम बीमारी का इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल में जाते  हैं।  वहां पर अपना इलाज करवाते हैं । डॉक्टर हमें अच्छी दवाइयां अच्छा ट्रीटमेंट देने का विश्वास दिलाते हैं।  ऐसे में अगर डॉक्टर रक्षक की जगह भक्षक बन जाए तो मामला भयानक हो सकता है।  ऐसा ही एक मामला बिहार में आया है एक युवक अपना इलाज कराने के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक निजी अस्पताल में एक व्यक्ति का हर्निया का ऑपरेशन किया था।  उसने उसका हाइड्रोसील हटा दिया। 

आरोपी डॉक्टर का नाम ए आर श्रीवास्तव है

अब उसके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है पीड़ित ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने हर्निया के इलाज के बहाने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया है।  इसके अलावा संचालक बृज बिहारी चौधरी और नर सविता ठाकुर के खिलाफ यह मामला मुजफ्फरनगर थाने में दर्ज हुआ है । पुलिस अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मरीज कमलेश महतो की पत्नी संगीता देवी ने सकरा पुलिस थाने में तीन लोगों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज कराया है ।

थाना में दिए गए रिपोर्ट में लिखा है कि उन्हें जबरन बुलाकर ऑपरेशन किया और गलत ऑपरेशन करके प्राइवेट पार्ट काट कर हटा दिया गया।  पूरे मामले पर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि पीड़ित की तरफ से सकरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।  एफ आई आर दर्ज कर मामले की आगे की जांच करवाई जा रही है अस्पताल का नाम शिव शक्ति नर्सिंग होम है । यह घटना बीते 10 अप्रैल को सकरा वाजिद के रहने वाले कमलेश महतो का हर्निया का ऑपरेशन किया गया था।  लेकिन डॉक्टर ने ऑपरेशन कहीं और कर दिया।  और मरीजों दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो गया।  कमलेश की प्राइवेट पार्ट काटने की वजह से हालत ज्यादा खराब हो गई है।  अब उसकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ रही है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">