logo

इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप नैन को मारने की धमकी, व्हाट्सएप कॉल करके कहा 1 सप्ताह में मार देंगे, मिली है मारने की सुपारी

INSO's National Vice President Sandeep Nain threatened to be killed, WhatsApp call said will kill him in 1 week, got contract to kill him
इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप नैन  को मारने की धमकी, व्हाट्सएप कॉल करके कहा 1 सप्ताह में मार देंगे,  मिली है मारने की सुपारी

हरियाणा के छात्र संघ इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप नैन  को जान से मारने की धमकी दी है।  जींद जिले के नरवाना क्षेत्र की घड़ी थाना पुलिस ने संदीप ने इनकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने वाले के विरोध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 2017 से हैं पुलिस को शिकायत में संदीप ने  जानकारी दी कि उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की है। 

वह यूनिवर्सिटी में इनसो का प्रधान रहा था

साल 2017 से वह इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है जज्बा के दिग्विजय सिंह चौटाला का समर्थक रहा है । गांव में किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं, ना  किसी पर शक।  मारने की सुपारी लेने की बात कही संदीप ने बताया कि शुक्रवार रात को उसके फोन पर व्हाट्सएप कॉल आई शुरू में उसने कॉल नहीं उठाई।  लेकिन बार-बार कॉल आने लगी उस पर उसने फोन उठाया।  सामने वाले ने उसे जान से मारने की धमकी दी कॉल करने वाले ने कहा कि 1 सप्ताह में तुझे मार देगा। 

उसने मारने की सुपारी दी है।  पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।  संदीप जैन के अनुसार कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारे पास जीने के लिए सिर्फ 1 सप्ताह का समय बचा है।  अगर खुद को बचा सकते हो तो बचा ले।  1 सप्ताह के अंदर तुझे जान से मार देंगे । यह सुनने के बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी और लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">