logo

जसाना कांड - बंधक बनाकर पीटने से हुई मौत मे ये हुआ खुलासा,इन लोगों पर हुआ मामला दर्ज

Jasana Case - This was revealed in the death due to being beaten by being held hostage, a case was registered against these people
जसाना २
जसाना कांड राजस्थान खबर
पीड़ित पक्ष ने बताया कि सुभाष अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने एक राय होकर उस पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडो से उसकी पिटाई की। घटना में सुभाष की पत्नी के भी चोटे आई हैं। आरोपितों ने सुभाष के साथ पहले मारपीट और फिर बंधक बनाकर उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद सुभाष को घर पर बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। जिससे वह गंभीर घायल हो गया।
इसके बाद में पत्नी की सूचना पर पुलिस आरोपियों के घर पहुंची और सुभाष को फेफाना चिकित्सालय भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के भाई रामदास की सूचना पर हंसराज पुत्र हरपत, कालूराम पुत्र हंसराज, केहरसिंह, हंसराज की पत्नी, कन्हीराम पुत्र आशाराम, कृष्ण पुत्र केहरसिंह, राजू पुत्र केहरसिंह, नंदू पुत्र हंसराज, हरिसिंह पुत्र मालचंद, हेमराज पुत्र लालचंद, विक्रम पुत्र हरिसिंह व दो-तीन अन्य महिलाओं के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया हैं। सभी आरोपित मृतक के रिश्तेदारी में परिवार के बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार लम्बे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने मृतक के शव को नोहर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।
हनुमानगढ़ जिला के नॉर्थ सील के गांव जसाना में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की खबर आ रही है बताया जा रहा है कि जसाना गांव में युवक को बंधक बनाकर पहले उसकी मारपीट की गई उसके बाद उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद बताया जा रहा है वारदात का कारण।
झगड़ा परिवार के ही लोगों ने वह बताया जा रहा है जिसमें जमीन को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था।
पहले हो चुका है पवन व्यास कांड
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">