logo

थाना कालांवाली पुलिस ने टैलीग्राम ग्रुप ज्वाईन करके फ्रॉड करने के मामले में एक को किया काबू

caa

 थाना कालांवाली पुलिस ने टैलीग्राम ग्रुप ज्वाईन करके फ्रॉड करने के मामले में एक को किया काबू 


डबवाली 20 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना कालांवाली पुलिस ने टैलीग्राम ग्रुप जवाईन करके फ्रॉड करने के एक मामले में आरोपी SK SALIM UDDIN S/O SK MAHIUDDIN R/O VILL. PADAMPUR PS. KOLAGHAT DISTT PURBA MEDINIPUR को काबू करके करने में कामयाबी हासिल की है ।


            इस बारे में प्रभारी थाना सब इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि दिनांक 14.09.2024 को गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह वासी गांव खोखर थाना कालांवाली की शिकायत पर आरोपी द्वारा उसके व्हाट्सएप नंबर 93509-85322 पर नंबर से 1(360) 206-4016 नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया HELL I AM JAMES THE CEO OF UNITED CAPITAL LIMITED , WHY IS YOUR INVESTMENT STILL ON PENDING ,ARE YOU THERE जिसके बाद उसके पास टेलीग्राम चैनल का लिंक आया जो उसने टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर लिया चैनल का नाम

UNITED CAPITAL LIMITED था जो बाद में इन्वेस्टमेंट के नाम पर सॉफ्टवेयर में रजिस्टर होने का बोला गया तो उसने https://unitedcapitallimited.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए UPI-ID- ruraliswae9123@okicici पर 2500 रुपए भेज दिए रजिस्ट्रेशन हो गया बाद में और पैसे की मांग करने लगा तो

UPI-ID- ruraliswae9123@okicici पर 1000व 16 000 भेजते भेजते 1 लाख रुपये भेज दिए फिर दूसरी UPI –ID yuguloth991@ylel में₹16000 भेज दिए फिर में 20000 भेज दिए फिर UPI-ID salinrndoa 786@ylal पर 116000 के करीब रुपए भेज दिए फिरUPI-ID uddin19solim-2@okicici में ₹12000 भेज दिए जो भेजे जाने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जो जांच के दौरान आऱोपी SK SALIM UDDIN उक्त को काबु किया गया है आऱोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">