माधोसिघांना का युवक 10 लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार ! रानिया रोड़ से CIA सिरसा ने लिया गिरफ्त में !
Madhosighanna's youth arrested with heroin worth 10 lakhs! CIA Sirsa took the jump from Rania Road!

उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के कब्जे से हेरोइन बरामद कर, इस संबंध में शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
हरदम हरियाणा न्यूज सिरसा--
जिला भर में पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने शहर सिरसा के रानियां रोड क्षेत्र से एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से करीब 10 लाख रुपए की 101 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोनू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी माधोसिंघाना हाल रानिया रोड, सिरसा के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के कब्जे से हेरोइन बरामद कर, इस संबंध में शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि सीआईए स्टाफ के सहायक उपनिरीक्षक सत्यनारायण के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान रानिया रोड क्षेत्र में मौजूद थी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक युवक अपने सामने पुलिस पार्टी को देख कर वहां से भागने का प्रयास करने लगा । सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि शक की बिनाह पर पुलिस पार्टी ने उक्त युवक को काबू कर मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर जब नियमानुसार उसकी तलाशी ली तो उक्त युवक के कब्जे से करीब 10 लाख रुपए की 101 ग्राम 50 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त हेरोइन पंजाब क्षेत्र से लाई गई थी, और उसे सिरसा शहर तथा आसपास के क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में नाम पता मालूम कर उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।