छोटा पैग बनाने पर अपने ही दोस्त को मार डाला, सिर में ईंट मार कर किया घायल, पीजीआई में युवक ने तोड़ा दम
Killed his own friend for making a small peg, injured by hitting a brick on his head, young man died in PGI

हरियाणा के जींद में शराब का छोटा पेग बनाने पर आरोपी ने युवक के सिर में ईंट मार कर मौत के घाट उतार दिया। दोनों को गोहाना रोड पर शराब के ठेके के पास बने पार्क में बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान मृतक ने आरोपी का शराब का छोटा पैक बना दिया। जिसको लेकर आरोपी ने मृतक के सिर में ईंट मार कर उसे घायल कर दिया। PGI रोहतक में युवक को दाखिल करवाया गया । जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर राम कॉलोनी निवासी रविंद्र उर्फ कुंडू को गिरफ्तार किया है।
सफीदों रोड निवासी अनिल के साथ हुआ झगड़ा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब पीने का आदी है 25 अगस्त को शराब के ठेके से बोतल लेकर गोहाना रोड पर बने पार्क में शराब पीने बैठ गए। जहां पर उसके साथ शराब पीने के लिए सफीदों रोड निवासी अनिल विजय निवासी जितेंद्र इंप्लाइज कॉलोनी निवासी सुंदर भी बैठ गए । जहां पर चारों बैठकर शराब पी रहे थे । इस दौरान शराब का छोटा पैक बनाने को लेकर सफीदों रोड निवासी अनिल के साथ कहा सुनी हो गई।
इलाज के बाद घर ले जाने पर बिगड़ी युवक की तबीयत
जहां दोनों के बीच झगड़ा हो गया। छोटा पैक बनाने से तेस में आकर उसने पार्क में रखी ईट को उठाकर युवक के सिर में मार दिया। लेकिन इस दौरान उसकी कम चोट आई फिर उसको बीच में झगड़ा जारी रहा। इस पर उसने दूसरी ईट उठाकर भी अनिल के सिर में मार दी। ईंट मारते ही वह वहां से भाग गया। मर्तक के भाई इंप्लाइज कॉलोनी निवासी प्रदीप शर्मा ने उसकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उसको प्राथमिक उपचार देकर वापस घर भेज दिया । लेकिन रात को युवक की एकदम तबियत बिगड़ गई परिवार के लोग अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी हालत गंभीर बताई ।
पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया । पुलिस ने इस मामले में प्रदीप शर्मा की शिकायत पर राम कॉलोनी निवासी रविंद्र और कुंडू के खिलाफ मारपीट में धमकी देने को लेकर केस दर्ज किया।
इलाज के दौरान पीजीआई में युवक की मौत
शनिवार को पीजीआई में उपचार के दौरान अनिल की मौत हो गई । पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़कर आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी रोहतास ढुल ने जानकारी दी कि शराब का काम पैक डालने को लेकर झगड़े में हत्या की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी रविंद्र शराब पीने का आदी है . वह मेहनत मजदूरी का काम करता है।