logo

शराब ठेकेदार की हत्या मामले में मास्टर मांइड पवन सहित तीन गिरफ्तार,अब तक घटना के 10 आरोपी गिरफ्तार

शराब ठेकेदार की हत्या मामले में मास्टर मांइड पवन सहित तीन गिरफ्तार,अब तक घटना के 10 आरोपी गिरफ्तार

शराब ठेकेदार की हत्या मामले में मास्टर मांइड पवन सहित तीन गिरफ्तार,अब तक घटना के 10 आरोपी गिरफ्तार । 


 पवन तथा जगतार को अदालत पेश कर,एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि हरजिंदर उर्फ विंदर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। 


 सिरसा..........बीते दिनों  जिला के गांव खारिया में शराब ठेकेदार राजेंद्र उर्फ राजू निवासी गांव नीमला की हुई हत्या मामलें में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए हत्या मामले से जुड़े मास्टर मांइड तथा हत्या का षड़यंत्र रचने के आरोप में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

इस संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए ऐलनाबाद डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पवन कुमार पुत्र जगदीश निवासी पन्नीवाला मोटा,जगतार सिंह पुत्र गुरनाम सिंह व हरजिंद्र उर्फ बिन्द्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासियान गांव रघुआना जिला सिरसा के रुप में हुई है ।

 डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पवन तथा जगतार को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जबकि हरजिंदर उर्फ विंदर को न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है  । उन्होंने  बताया कि इस घटना के सात आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना में संलिप्त अब तक दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । डीएसपी ऐलनाबाद संजीव बल्हारा ने बताया कि अभियोग की जांच जारी है और जांच के दौरान जो भी व्यक्ति हत्या की इस घटना में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

गौरतलब है कि खारिया सर्कल के शराब ठेकेदार राजेंद्र उर्फ राजू निवासी नीमला की गांव खारिया में हत्या कर उसका शव राजस्थान कैनाल में फेंक दिया था । डीएसपी ऐलनाबाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर  इस वारदात को सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व रानियां थाना की विशेष पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरु की गई थी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now