PGI से भागा हत्यारोपी:झज्जर की दुलीजा जेल में था बंद; बीमार होने पर करवाया भर्ती,
PGI
Mar 31, 2024, 18:22 IST
बीमार होने पर करवाया भर्ती,
PGI से भागा हत्यारोपी:झज्जर की दुलीजा जेल में था बंद; बीमार होने पर करवाया भर्ती, हथकड़ी भी ले गया
"रोहतक पीजीआई में भर्ती हत्यारोपी फरार होने का मामला सामने आया है। जो झज्जर के दुलीना स्थित जिला जेल में हत्या के केस में विचाराधीन था। तबीयत खराब होने के कारण उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। यहां से मौका पाकर आरोपी हथकड़ी के साथ ही फरार हो गया। इसका पता लगते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।"
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now